Sad Shayari

Yaad Shayari In Hindi – याद शायरी 2023

जब भी किसी अपनों की याद आये तो आप ये Yaad Shayari In Hindi पर पढ़ सकते है। और अगर उन्हें हमारी याद नहीं आती तो आप ये अपनों की याद शायरी हिंदी में भेज कर उन्हें महसूस करा सकते है। इसलिए हम यह लेख आपके लिए विशेष रूप से बनाया हुआ है। ताकि आप अपने यादों की फीलिंग किसी अपनों के साथ शेयर कर सको। धन्यवाद

Yaad Shayari In Hindi

Yaad Shayari In Hindi
Yaad Shayari In Hindi

किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।

जब जब तेरी याद आती है
एक पल में सदियां गुजर जाती है !

याद शायरी हिंदी में

मोहब्बत का सारा क़ुसूर अपने सर पर रखता हूं
तू मेरी जिन्दगी में रहे न रहे,तेरे खत, तेरी यादें
हमेशा सलामत रखता हूं.

गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया.

Lotoo Yaad Shayari In Hindi 02

अक्सर जब हम उनको याद करते हैं
अपने रब से यही फरयाद करते हैं
उम्र हमारी भी लग जाये उनको क्योंकी
हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं.

बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी.

Yaadein Shayari Hindi me

रात भर, खुद से तेरी ही बात कर, तुझे खुदा से
ज्यादा याद कर, मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।

खुल जाता हैं तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुजर जाती हैं

Lotoo Yaad Shayari In Hindi 03

रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई,
जैसे वीराने में चुपके से बहार आई.

आज फिर से खुद को बर्बाद कर लेते हैं,
आज फिर से तुझे याद कर लेते हैं।

सनम की याद शायरी

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
मिसिंग यू..

तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो।
रोज नया नया एहसास करा जाती हो।

Lotoo Yaad Shayari In Hindi 04

कभी तुम्हारी याद आती हैं
ती कभी तुम्हारी ख्वाब आते हैं
मुझे सताने के तरीके
तो तुम्हे बेहिसाब आते हैं

न मिले किसी का साथ तो
हमें याद करना,
तनहाई महसूस हो तो
हमे याद करना,
खुशियां बाटने के
लिए दोस्त हजारो रखना
जब गम बाटना हो तो
हमें याद करना (याद शायरी)

Teri Yaad quotes status shayari in hindi

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना,
ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते।

वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button