Sad Shayari

Sad Shayari In Hindi – सैड शायरी 2023

दोस्तो आज हम आपके लिए Sad Shayari In Hindi लेकर आये है, जिससे कि आप अपने दुखों को लोगो को शेयर सकें। दोस्तो अगर आपके मन मे भी कोई ऐसी बात छुपी हुई है जिससे आपको काफ़ी तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है तो आप उसे किसी ना किसी के साथ जरूर शेयर कर ले इस सैड शायरी हिंदी में के साथ । इससे आप अनुभव करेंगे कि आपका दुख वाक़ई में कम हो रहा है।

Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi

क्यों अनजाने में हम अपना दिल गवां बैठे,
क्यों प्यार में हम धोखा खा बैठे,
उनसे हम अब क्या शिकवा करे
क्योंकि गलती हमारी ही थी,
क्यों हम बेदिल इंसान से दिल लगा बैठे.

जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके.

सैड शायरी हिंदी में

ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है.

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.

Read More:- Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi

Lotoo Sad Shayari In Hindi 02

चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा,
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा.

कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता,
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता,
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी,
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता.

sad shayari in hindi text

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा.

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है.

Read More:- Breakup Shayari In Hindi

Lotoo Sad Shayari In Hindi 03

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा.

हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही.

sad shayari for life in hindi

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे.

मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है.

Read More:- Dard Bhari Shayari In Hindi

Lotoo Sad Shayari In Hindi 04

कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा.

सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया,
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया,
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत,
हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया.

शायरियां सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.

हम गए उनकी गली में,
तो वो फूल बरसाने लगे,
जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
साथ में गुलाब भी आने लगे.

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button