Love Shayari

Romantic Shayari In Hindi – रोमांटिक शायरी 2023

दोस्तों किसीसे जब प्यार होता है तो फिर उसका ही हर दम ख्याल आता है इसलिए आज हम आपके लिए Romantic Shayari In Hindi की कलेक्शन लए हा । ताकि आप अपने प्यार को आपकी मनपसंद तरीके से अपनों के साथ बयां कर सके । इस रोमांटिक शायरी हिंदी में आपको प्यार जताने का बोहोत खूबसूरत शब्द मिल जायेगा, जिसे आप अपने लवर को बोल सकते हो और उसके साथ रोमांटिक समय बिता सकते हो। तो चलिये पढ़ते ह आजकी रोमांटिक शायरी इन हिंदी

Romantic Shayari In Hindi

Romantic Shayari In Hindi
Romantic Shayari In Hindi

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो.

अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना,
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी मांग लेना.

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.

एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो.

रोमांटिक शायरी हिंदी में
रोमांटिक शायरी हिंदी में

नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की.

Read More:- Love Shayari for Girlfriend

Read More:- Love Shayari In Hindi

हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था,
वस सका न इस दिल कोई क्योंकि ये मकान उसका था,
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से,
लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था.

very romantic shayari in hindi for wife

आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है,
हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है,
हम आपके बिना जिए भी तो कैसे,
क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है.

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

very romantic shayari in hindi for wife
very romantic shayari in hindi for wife

चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो,
सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोतें जागते अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो.

किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये,
काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये,
उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये,
काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये.

रोमांटिक शायरी इन हिंदी

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम.

Read Also: Attitude Shayari In Hindi

Romantic Status for Whatsapp in Hindi
Romantic Status for Whatsapp in Hindi

बस एक छोटी सी हां कर दो,
और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,
देते हैं हम ये गुलाब आपको,
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो.

हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है.

1 2 3Next page

Related Articles

Back to top button