Love Shayari

Best Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत पर शायरी [2023]

Romantic Mohabbat Shayari in Hindi

lotoo mohabbat shayari in hindi 4
unsplash // jonathan-borba

सुनो जानू तुमसे प्यार करने की बिमारी है
सुबह दुपहर शाम जरूरत तुम्हारी है

प्यार इतना हो गया तुमसे
कि जीने के लिए सांसो की नही
हमे तुम्हारी जरूरत है.!

मैं तुम्हें एक किस देता हूँ
अच्छी न लगे तो वापिस कर देना

इन लम्हों को प्यार का एहसास हो
तेरे हाथो में मेरा हाथ हो
तेरा साथ यूंही रहे बरकरार
चाहे दिन हो या रात हो.!!

Mohabbat Shayari 2 Lines in Hindi

lotoo mohabbat shayari in hindi 7
unsplash // muhammadh saamy

इश्क का तो पता नहीं पर
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।”

“हम इस तरह तुम पर मर मिटेंगे,
तुम जहा भी देखोगे केवल हम ही दिखेंगे।”

यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है,
सुकून भी उतना ही देती है !

थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए ,
हमारा दिल नहीं बना तुमसे दूर रहने के लिए।”

मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है !

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button