Love Shayari

Best Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत पर शायरी [2023]

Mohabbat Wali Shayari in Hindi

lotoo mohabbat shayari in hindi 8
pexels // dimitri kuliuk

देख कर मुझको दूर से ही
वो मुस्कुराने लगे अब तो वो
भी हमसे इश्क फरमाने लगे..!

मोहब्बत करने वाले
न जीते हैं और न ही मरते हैं,
फूलों की चाह में,
वो काटो से गुजरते हैं।

Mohabbat karne wale
Na jite hai Na hi marte hain,
Phoolo ki chah me,
wo kato se gujarte hain…

You Also Read

पागल से हैं हमसे बताया भी नहीं जाना
ऊपर से जुदाई का दर्द हमसे सहा भी नहीं जाना
आँखों से पढ़ ले प्यार मेरा
लफ़्ज़ों से हमसे कहा नहीं जाना

“तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।”

शुरू करते हैं फिरसे मोहब्बत,
तुम चले आओ,
थोड़ा हम बदल जाते हैं,
थोड़ा तुम बदल जाओ..

Shuru karte hain firse mohabbat,
Tum chale aao,
Thoda hum badal jate hain,
Thoda tum badal jao…

Sachi Mohabbat Shayari in Hindi

lotoo mohabbat shayari in hindi 2
unsplash // alvin mahmudov

प्यार में इंतजार तो बस वही करेगा
जो जिस्म से नहीं दिल से प्यार करेगा

सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है!
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए!!!

अगर चाहो किसी को पूरी शिद्दत से
तो कायनात भी झुकती है
सच्ची मोहब्बत के आगे
जमाने की कहां चलती है..!

लाइफ पार्टनर उसे बनाओ जो दिल से अच्छा हो
उसे नहीं जो बस दिखने में अच्छा हो

मत जियो उसके लिए जो दिखने
में खूबसूरत हो जियो उसके लिए
जो तुम्हारी जिंदगी में सुकून लाये.!!

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button