Love Shayari

Best Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत पर शायरी [2023]

lotoo mohabbat shayari in hindi 6
unsplash // reed naliboff

सब तुझे चाहते होंगे,
तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूँ,
तेरा साथ देने के लिए…

Sab tujhe chahte honge,
Tera sath pane ke liye,
Main tujhe chahta hoon,
Tera sath dene ke liye…

“हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।”

lotoo mohabbat shayari in hindi 3
unsplash // jake patrick

कोई काँटा न हो गुलाबों में,
ऐसा मुमकिन है सिर्फ़ ख़्वाबों में,
दिल को कैसे क़रार आता है,
ये लिखा ही नहीं किताबों में…

Koi kanta na ho gulabo mein,
Aisa mumkin hain sirf khawabo mein,
Dil ko kaise karar aata hain,
Ye likha hi nhi kitabo mein…

You Can Also Check

Mohabbat Ki Shayari in Hindi

सब कुछ खोकर भी सिर्फ,
तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं,
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ में !

“प्यार तो प्यार है इसमें तकरार क्या,
इश्क तो दिल की अमानत है इससे इंकार क्या,
मैं तो दिन रात तड़पता हूँ तेरी याद में,
तू भी है मेरे इश्क में बेकरार क्या।”

Pyar Mohabbat Shayari in Hindi

lotoo mohabbat shayari in hindi 10
pixabay // olcayertem

“हमने हमारे इश्क़ का इज़हार यूँ किया
फूलों से तेरा नाम पत्थरो पे लिख दिया।”

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !

मेरी मोहब्बत का
बस इतना सा फ़साना है
एक मेरा दिल है और
उसमें तुम्हे बसाना है..!

Pyar Mohabbat Ki Shayari

“जितना तुम्हारा दीदार होता है ,
मुझे तुमसे इश्क़ उतनी बार होता है।”

बिन बोले हर बात समझ जाते हो
हाय मेरी जान
मुझे तुम कितना चाहते हो.!!

मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है,
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है !

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button