Happy Anniversary

Marriage Anniversary Wishes In Hindi – मैरिज एनिवर्सरी विशेस 2023

शादी एशादी सात जन्मों का प्यार भरा रिश्ता हैं जो दो दिल को जोड़े रखता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लाये है कुछ खास Marriage Anniversary Wishes In Hindi क्युकी विवाह वर्षगॉठ पति पत्नी तथा उनसे जुड़े हर रिश्ते के लिए बहुत ही खास अवसर होता है इसलिए इस मौके पर दी जाने वाली शादी की सालगिरह पर बधाई हिंदी में भी अत्यंत विशेष होनी चाहिए

Marriage Anniversary Wishes In Hindi

Marriage Anniversary Wishes In Hindi
Marriage Anniversary Wishes In Hindi

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे !

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

शादी की सालगिरह पर बधाई हिंदी में

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi For Couple

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi For Couple
Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi For Couple

जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो.

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई विशेष हिंदी में

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल.

फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना.

Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Whatsapp wishes In Hindi

Happy Anniversary wishes In Hindi for whatsapp
Happy Anniversary wishes In Hindi for whatsapp

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो.

मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी

आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है !

आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

Marriage Anniversary wish in Hindi

मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ !

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे.
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !

शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना

शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहें। स्वस्थ रहे मस्त रहे।

आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !

1 2 3Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button