Love Shayari In Hindi – लव शायरी 2023
2023 Love Shayari, Best Love Status, True Love Shayari
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही.
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना.
Lovely Shayari In Hindi
जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें.
जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा.
Cute Romantic Love Shayari Photos
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर.
कभी हँसा देते हो तुम, कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम.
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं.
तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही.
Hindi Mein Love Shayari: Hindi Romantic Love Shayari
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं.
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं.
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है.
Also Read: Zindagi Shayari In Hindi
5 Comments