Love Shayari

Best Love Shayari In Hindi – लव शायरी 2023

प्यार सभी भावनाओं का सबसे शक्तिशाली एहसास है। इसलिए हम यहां आपके लिए Love Shayari In Hindi लेकर आए हैं क्युकी प्यार में हम जो खुशी महसूस करते हैं, वह और कोई हमें नहीं दे सकता। लेकिन प्यार को शब्दों में बयां करना मुश्किल है इसके लिए आज हम यहां आपको हर तरह की लव शायरी हिंदी में लेकर आये। जिसे आप अपने प्रेमी को या कोई प्यारी दोस्त को भेज सकते हैं।

Love Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi
Love Shayari In Hindi

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही.

आप दिल से दूर हैं और पास भी,
तुम लवो की हँसी हो, और आँसू भि ,
आप दिल का सुकून हो, और बेचैनी भी,
तुम हमारी अमानत हो, और एक सपना भि.

You Can Also Check

Love Shayari in Hindi for Girls and Boys

Best Love Shayari In Hindi - लव शायरी 2023
unsplash // caroline-veronez

तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया.

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है.

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती.

शानदार लव शायरी हिन्दी में

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको.

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं.

Lotoo Love Shayari In Hindi 02

फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,
दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है.

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं.

True Love Shayari Hindi Me

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है.

हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकाल के.

Lotoo Love Shayari In Hindi 03

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है.

न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये.

लव शायरी इन हिंदी

सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो.

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश.

Also Check: Sad Shayari

Check Also: Attitude Shayari

Also Read: Good Morning Shayari

Read Also: Good Night Shayari

1 2 3 4Next page

Related Articles

Back to top button