Love Shayari

Intezaar Shayari In Hindi – इंतज़ार शायरी 2023

दोस्तों आज हम आपके लिए Intezaar Shayari In Hindi कलेक्शन लए हा क्युकी प्यार में इंतज़ार करने का कुछ अलग ही मज़ा है, लेकिन जब इंतज़ार हद से बड़ जाए तो हम अपने प्यार से एक मुलाकात के लिए बेचैन हो जाते है। इसलिए ही हम आपके लिए ये इंतज़ार शायरी इन हिंदी पोस्ट किये है ताकि आप भी इंतज़ार करते करते कितना बेचैन हो वो अपने लवर को बता पाये इस प्यार में इंतज़ार शायरी हिंदी में की माध्यम से।

Intezaar Shayari In Hindi

Intezaar Shayari In Hindi
Intezaar Shayari In Hindi

इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती है ले ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे है यह आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा.

गर इंतज़ार कठिन है तो जब तलक ऐ दिल,
किसी के वादा-ए-फ़र्दा की गुफ़्तगू ही सही

इंतज़ार शायरी हिंदी में

अपने लिए भी मौसमे गुल है बहार है,
जब से सुना है उनको मेरा इंतज़ार है

कहीं आके मिटा न दें इंतज़ार का लुत्फ
कहीं कुबूल न हो जाये इल्तज़ा तेरी

Read More:- Dil Shayari In Hindi

इंतज़ार शायरी हिंदी में
इंतज़ार शायरी हिंदी में

इंतज़ार में बितादी ज़िन्दगी
कुछ पल तेरी बाहों में गुज़ारने के लिए,
हसरत कुछ दिल में अब भी बाकी है
कुछ पल तेरे साथ बिताने के लिए

हम कर रहे हैं इंतज़ार तुम्हारा
नहीं टूटा अभी सब्र हमारा,
हम अपने वादों पर कायम हैं
लगता जल्दी होगा अब बस साथ तुम्हारा

Shayari on Waiting in Hindi

वो मज़ा कहाँ वस्ल-ए-यार में
लुत्फ़ जो मिला है तुम्हें इंतज़ार में

शब-ए-इंतज़ार की कशमकश
न पूछ कैसे सहर हुई
कभी इक चिराग़ जला दिया,
कभी इक चिराग़ बुझा दिया

Best Status On Wait in Hindi
Best Status On Wait in Hindi

आज इंतज़ार तेरा खत्म हो जाएगा,
अब दूर तुझसे यार तेरा नहीं जाएगा

अल्फ़ाज़ जो हमारे दिल से निकले
उन्हे तो तन्हा कर दिया आपने
और इंतजार कर रहे हो आप
कोई आए आपकी फिजा में.

इंतज़ार शायरी इन हिंदी

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है
लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.

एक सुहानी शाम हो जिसमें तेरा एहसास हो
हाथो में तेरा हाथ हो लबो पे सिर्फ तेरा ही नाम हो.

Also Read:- Cute Romantic Shayari Hindi Main

New Intezaar Shayari Hindi Me
New Intezaar Shayari Hindi Me

दिल को अपने बेहलाते हैं
खुद को समझाते हैं,
करते हैं हर दिन तेरा इंतज़ार
ज़िन्दगी अपनी तेरे इंतज़ार में गुज़ारते हैं

इंतज़ार की घड़ी अब खत्म होंगी
लम्बे सफर की घड़ियाँ अब खत्म होंगी,
अब हम भी रहेंगे शहर में तेरे
अब मुलाकात जब चाहेंगे तुमसे होगी

2023 Best Status On Wait in Hindi

उसके इंतजार के मारे है हम बस उसकी
यादों के सहारे है हम दुनिया जीत कर क्या
करना है अब जिसे दुनिया से जीता था
आज उसी से हारे है हम.

इंतज़ार क्या होता है
तुमसे बेहतर जानते हैं,
आज भी तुम्हारी यादों में
अपने दिन रात गुज़ारते हैं

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button