Happy Birthday

Happy Birthday Shayari In Hindi – हैप्पी बर्थडे शायरी 2023

दोस्तों आज सबके लिए Happy Birthday Shayari In Hindi कलेक्शन लए हा क्युकी किसीका जन्मदिन उसके लिए हमेशा ही खास होता है लेकिन अगर कोई उसे बर्थडे के दिन बधाई दे तो वो खास दिन और भी खास हो जाता इसलिए हम की ये जन्मदिन पर बधाई शायरी हिंदी में पोस्ट किये है ताकि आप किसीके जन्मदिन को शायरी से खास बना पाए । यह हैप्पी बर्थडे शायरी इन हिंदी आप अपने मित्र, अपने परिवारजनो को उनके जन्मदिन की सुबह अबसर पर शेयर करके अपनी प्यार और भी बड़ा सकते हो

Happy Birthday Shayari In Hindi

Happy Birthday Shayari In Hindi
Happy Birthday Shayari In Hindi

आपका जन्म दिन हैं ख़ास
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास
और आज पूरी हो आपकी हर आस।
HAPPY BIRTHDAY

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो
हर दिन युही खुस रहो खुशियाँ
और तरक्की तुम्हारे साथ हो
हर साल जन्मदिन मानते रहो।

जन्मदिन पर बधाई शायरी हिंदी में

तुम जो आए जिंदगी में बात बन गयी,
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी,
किरणे सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,
गगन के तारे करें तुम्हारा स्वागत.
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही…
वो गुलाब जो आजतक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले…
जो आजतक किसी को कभी मिला नही !!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2023

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी
हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी

हर एक चाह हर पल मिले आपको,
जिंदगी में प्यार ही प्यार मिले आपको,
हर चीज मांगने से पहले मिले आपको,
जन्मदिन मुबारक, मेरे यार आपको.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से।

Birthday Shayari In Hindi With Images

खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हज़ार दे,
तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना,
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे.
जन्मदिन की शुभकामनायें !

चाँद अपनी चांदनी दे आपको,
गुलाब अपनी खुशबू दे आपको!
हम तो बस यही मांगते है हर दुआ में,
खुदा हर ख़ुशी दे आपको!!
Happy Birthday to You.

Happy Birthday Shayari Images Download

Happy Birthday Shayari Images Download
Happy Birthday Shayari Images Download

दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको।

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक

जन्मदिन पर बधाई शायरी हिंदी में

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी, जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे…
Happy Birthday

ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल
कि उसको गिले की कोई वजह न दे।

जन्मदिन की शुभ कामनाये शायरी

जन्मदिन की शुभ कामनाये शायरी
जन्मदिन की शुभ कामनाये शायरी

कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।

फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में!
परियां गा रही है मंगल बहारों में।
सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो
एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में।
Happy Birthday

Happy Birthday Shayari In Hindi

तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो!
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो!!
Happy Birthday

Birthday की बहार आई है,
आप के लिये खुशियों की
Best Wishes लायी है,
आप smile करो हर दिन,
इसलिए God से हमने आपके लिए दुआ माँगी है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

1 2 3Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button