Good Night

Good Night Shayari In Hindi – गुड नाईट शायरी 2023

Good Night Hindi Shayari for Smart Phone

रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर,
बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर।
शुभरात्रि।।

रात को मेरा नाम ले के सोया करो,
खिड़की तो थोड़ा खोलकर सोया करो,
हम आयेंगे तुम्हारे सपनों में रात को,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो।
शुभरात्रि।

2023 शुभ रात्रि शायरी हिंदी में

मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियां कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,
बस यही दुआ है रब से
मेरे दोस्त की हर रात अच्छी हो।
शुभ रात्रि

बागों में फुल खिलते रहेंगे,
रात में दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की
आप खुश रहो.,,
बाकी तो हम आपको
मिस करते रहेंगे..
शुभ रात्रि

Hindi Mein Good Night Ki Shayari

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि

हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना
ये आदत है मेरी।
शुभ रात्रि

Good Night Shayari for Facebook, Whatsapp, Instagram

हो चुकी रात बहुत अब सो भी
जाइये जो है दिल के करीब
उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।

हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

Good Night Shayari in Hindi for Girlfriend

रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।

ना जागे है ना सोए है !
बिस्तर पर पड़े पड़े बस
तेरी यादों मे खोए हैं ।
गुड नाईट

शुभ रात्रि सुविचार हिंदी में

रात सुबह का इंतजार नहीं करती..
खुशबु मौसम का इंतजार नहीं करती.. !
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो.
क्योंकि जिंदगी
वक़्त का इतजार नहीं करती !
शुभ रात्रि

चलो सो जाओ पर मुलाकात करना
ख्वाबों में आकर हमसे बात करना.!
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

गुड नाईट शायरी इन हिंदी

आज आपकी रात की
अच्छी शुरुआत हो, रात भर
खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त
ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे
उनकी सपनो में मुलाकात हो।

रात को रात का तोफा नहीं देते
दिल को जजबात का तोफा नहीं देते
देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे
मगर चाँद को चाँद का
तोफा नहीं देते
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

Good Night Shayari in Hindi for Boyfriend

कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है।
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है।
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका
पर हर मैसेज से अपनेपन का
एहसास होता है
शुभ रात्रि

हे उपरवाले
थोड़ी महिमा दिखा दे
जो Good Night ना बोले
उसे पलंग से गिरा दे

शुभ रात्रि सुविचार शायरी in Hindi Download

चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।

जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को
रहने दो…
शुभ रात्रि

Good Night Shayari In Hindi

ना चाँद की चाहत,
ना सितारो की फरमाइश
हर जनम आप जैसे दोस्त
मिले, बस यही है मेरी ख्वाहिश
शुभ रात्रि

चाँद की चांदनी में एक
पालकी बनाई है।
और ये पालकी हमने बड़े
प्यार से सजाई है.
दुआ है हवा तुझसे, जरा
धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद
आई है ।
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

Good Night Shayari in Hindi for Father

लोग कहते हैं…
अगर अच्छे लोगों को
याद करके सोया जाए तो
नीद अच्छी आती है…
तो मैंने सोचा,,
आपको याद कर लूं..!
गुड नाईट डियर

पल पल से बनते है ऐहसास,
ऐहसास से बनते है विश्वास…
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनते है, कोई खाश
और वो हैं आप.
शुभ रात्रि

I Miss You Good Night Shayari in Hindi

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था

ऐ पलक तु बन्‍द हो जा
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी

Inspiration Good Night Shayari in Hindi

मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता

Good Night Shayari in Hindi for Mother

रिश्ता वो नहीं होता जो
दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,जिसे
दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई
अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे
दिल से अपनाया जाता है
शुभरात्री

हम वो नहीं जो
मतलब से याद करते हैं।
हम वो हैं जो
रिश्तो से प्यार करते हैं।
आप का पैगाम आये या ना आये
हम रोज आपको
दिल से याद करते हैं।
शुभ रात्रि

Best Friend Good Night Shayari in Hindi – गुड नाईट शायरी

नींद का साथ हो सपनों
की बारात हो
चाँद तारे भी साथ हो
और कुछ रहे या ना रहे
पर हमारी याद आपके
साथ हो।
गुड नाईट

जिंदगी में आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
इससे ज्यादा आपको समझा नहीं सकते..!!
शुभ रात्रि

Good Night Shayari in Hindi for Sister

हो गए हो नाराज ऐसा
हमें लगता है।
हो गए हो दूर ऐसा हमें
लगता है।
थोड़ा याद हमें भी
किया करो यार
हम अकेले रह गए ऐसा
हमें लगता है।
गुड नाईट

जीवन ऐसा हो जो संबंधों
की कदर करे, और संबंध
ऐसे हो जो याद करने पर
मज़बूर कर दे
Good Night Sweet Dreams

खूबसूरत शुभ रात्रि शायरी

काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।

अंधेरी रात में टिमटिमाते तारे
अनेक हैं
एक प्यारा सा गुड नाईट
उनके लिए
जो लाखों में एक हैं
गुड नाईट

गुड नाईट शायरी इन हिंदी

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।

पूनम की रात में चांद बदल जाता है।
वक्त के साथ इंसान
बदल जाता है,
सोचते है कि आपको तंग ना करें
मगर सोचते सोचते प्लान
बदल जाता है
शुभ रात्रि

Good Night Shayari in Hindi for Brother

ऐ चांद..
तू चाहे चमक, ना चमक
हमे कोई गम नही!!
क्योंकि*
ये शेर पढ़ने वाला मेरा दोस्त भी
एक चांद है!!
जिसकी चमक तुझसे कम नही.!!
Good N8

फूलों की वादी में
चाँद की चांदनी में
रात के साये में
आप इस तरह सोयें
की आपकी आँखों में
जो भी ख्वाब आये
आपकी आँख खुलने से पहले
वो सब पूरे हो जाए । शुभ रात्रि

Good Night Shayari In Hindi

रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।

नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।

Good Night Shayari in Hindi for Daughter

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।

सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।

2 Line Gd Night Shayari Hindi Me

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो

Motivational Good Night Shayari in Hindi

रात को मेरा नाम ले के सोया करो
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए

Good Night Shayari in Hindi for Son

टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।

नीद का ना लो Test..
आँखों को दो Rest..
आज की रात के सपनों
के लियें.
All the Best…
Good Night

Good Night Shayari in Hindi for Family

प्यार छुपता नहीं आँखे झुकाने से
दिल रुकता नही किसी के
समझाने से
हम आपको याद करते है
जीने के बहाने से
क्यों की रुक जाती है धड़कन
आपको भूल जाने से
गुड नाईट

खूबियां इतनी तो नहीं किसी का
दिल जीत सके
लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे
कि भूलना भी आसान नहीं होगा
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

Good Night Shayari in Hindi for Friends

जीवन में सपनों के लिए
कभी अपनों से दूर मत होना।
क्योंकि
अपनों के बिना जीवन में
सपनों का कोई मोल नहीं.
शुभ रात्रि

जब आपका नाम
जुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना, जो
हर वक्त याद आता है.
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

गुड नाईट शायरी इन हिंदी

हमे नहीं पता कि हम आपको
याद आते हैं या नही लेकिन आप
हमे बहुत याद आते हो
गुड नाईट

ना गिला करते हैं
ना शिकवा करते हैं
आप सलामत रहें बस
यही दुआ करते हैं।
गुड नाईट

Good Night Shayari Hindi Font

संभव और असंभव के बीच की दुरी
वेक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है

सिर्फ सपनो से कुछ नही होता
सफलता पर्यासो से हासिल होती है

Free Shayari for Good Night Hindi

संभव और असंभव के बीच की दुरी
वेक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है

जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा
गुजर रही है ये रात आपकी याद में
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा

Good Night Shayari Hindi Language

लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाभी ताले खोल देती है

चाँद की चांदनी से एक पालकी बनाई है
यह पालकी मैंने तारों से सजाई है
ए हवा ज़रा धीरे धीरे चलना
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई है

दोस्तों कैसे लगे आपको ये गुड नाईट मेसेज इन हिंदी Good Night Shayari Hindi Mein, खूबसूरत शुभ रात्रि शायरी – हमे कमेंट करके ज़रूर बताये और आप इन Good Night Shayari in Hindi, गुड नाईट शायरी इन हिंदी को सोने से पहले अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है साथ ही इन्हें अपने Whatsapp Dp, Facebook Stories पर भी लगा सकते है।

Previous page 1 2 3
Back to top button