Good Night Shayari In Hindi – गुड नाईट शायरी 2023
Happy Gd N8 Shayari for you in Hindi

किसने कहा कि आपकी याद नहीं आती
आपको बिना याद किए कोई रात नहीं जाती
वक़्त बदल जाता है आदत नहीं जाती
आप खास हो ये बात हर बार
तो कही नहीं जाती
गुड नाईट
हम अपने आप पर गुरूर
नहीं करते.
किसी को प्यार करने पर
मजबूर नहीं करते.
जिसे एक बार दिल से
दोस्त बना लें.
उसे मरते दम तक दिल से
दूर नहीं करते।
GOOD NIGHT
मित्र को शुभ रात्रि शायरी – गुड नाईट दोस्ती शायरी
हम कभी आपसे खफा हो नही सकते
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
मगर हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते।
लाख बंदिशें लगा ले ये दुनिया हम पर..
मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे..
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का,
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे
Free Download Good Night Shayari Hindi Me
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।
किसी को…
दिल का दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है
आपकी….
पसंद तो मुझे पता नही
हमे तो बस आपका मुस्कुराना पसंद है।
गुड नाईट
Have A Sweet Dream Shayari Hindi Me
ये आरज़ू नही की किसी को भुलाएं हम,
ना तमन्ना है किसी को रुलाएं हम
पर दुआ है उस रब से बस एक ही
जिसको जितना याद करते हैं
उसको उतना याद आएं हम !!
शुभ रात्रि
मोमबत्ती नहीं जलती लाईट के बिना
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना
तो हम कैसे सो सकते है आपको
गुड नाईट कहे बिना
गुड नाईट
Best Shubh Ratri Shayari in Hindi
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे।
गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी किताब है,
जरूरत पड़ने पर
गलती का पन्ना फाड़ देना
लेकिन एक पन्ने के लिए
पूरी किताब को ना खो देना
शुभ रात्रि
Good Night Shayari In Hindi
“जितनी खूबसूरत ये रात है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हों”
जितनी भी खुशियां आज आपके पास है,
उससे भी अधिक आने वाला कल में हो
शुभ रात्रि
बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारे घर का किनारा
पर हम हवा के हर झोके से
पूछ लेते हैं
क्या हाल है तुम्हारा
शुभ रात्री
Top Good Night Shayari Hindi Me
तेरी यादों को हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार
करते है.
फुर्सत मिले तो कुछ लिख
भेजना यार,
एक तेरे ही मेसेज का इंतजार
करते है!
गुड नाईट
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो!
शुभ रात्रि
good night sad love Shayari in hindi
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।
शुभरात्रि।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।
शुभरात्रि।
3 Comments