Good Night

Good Night Shayari In Hindi – गुड नाईट शायरी 2023

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Good Night Shayari in Hindi या गुड नाईट शायरी इन हिंदी 2023 शेयर कर रहे हैं, जिसे आप अपनी रिश्तेदारों, दोस्तों, प्रेमिका या प्रेमी के साथ सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। आशा करता हूं, आपको हमारे good night hindi mein जरूर पसन्द आएगा । तो चलिए आगे बढ़ते हैं और इन शुभ रात्रि सुविचार शायरी का आनंद लेते हैं।

Good Night Shayari In Hindi

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।

जब आपका नाम जुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना, जो
हर वक्त याद आता है
शुभ रात्रि

Whatsapp Status Good Night Shayari in Hindi

आपसे मिलने के बाद अब,
आपको खोना नही चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने के
बाद अब रोना नही चाहते,
नीद तो बहुत है हमारी आंखों में
मगर आपसे बात करे बिना
हम सोना नही चाहते।
गुड नाईट

हम नजरों से दूर है आँखों से नहीं
हम ख्वाबो से दूर है ख्यालो से नहीं
हम दिल से दूर है धड़कनो से नहीं
हम आप से दूर है आपकी यादो से नहीं
गुड नाईट

Heart Touching Good Night Shayari Hindi Mein

Heart Touching Good Night Shayari Hindi Mein
Heart Touching Good Night Shayari Hindi Mein

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट।

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि।

Latest Good Night Shayari for Lover in Hindi

आंखों में नीद
और नीद में सपना
आज के लिए शुभ रात्रि
ख्याल रखना अपना।

नजरें तुम्हें देखना चाहें तो
आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आए तो
सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नही आते
पर, सपने आपके ही आएं तो
हमारा क्या कसूर..
शुभ रात्रि

Romantic Good Night Shayari for Cute Love

Romantic Good Night Shayari for Cute Love
Romantic Good Night Shayari for Cute Love

फूलों की महक को चुराया नही जाता,
चांद की रोशनी को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ये दोस्त तुम,
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को
भुलाया नही जाता।

उम्मीद के कई फूलं खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी आज रात की
शुभकामना
शुभ रात्रि

2023 Subhratri Shayari in Hindi

आपको मिस करना रोज की बात है,
याद करना आदत की बात है।
आपसे दूर रहना किस्मत की बात है
मगर आपको भूलना अपने बस के
बाहर की बात है।
गुड नाईट

यादों के सफर में एक पल हमारा हो
फूलों के चमन में एक गुल हमारा हो
खुदा करे जब आप अपनो को याद करें
तो उन अपनो में एक नाम हमारा हो!
गुड नाईट

गुड नाईट शायरी इन हिंदी

गुड नाईट शायरी इन हिंदी
गुड नाईट शायरी इन हिंदी

हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।

चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।

good night Shayari in hindi love

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
शुभरात्रि।

1 2 3Next page
Back to top button