Good Night Message In Hindi – गुड नाईट मैसेज 2023
दोस्तों अगर आप अपनों के लिए या दोस्त के लिए Good Night Message In Hindi और शुभ रात्रि संदेश हिंदी में ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं. इस पोस्ट में हम विशेष रूप से गुड नाईट मैसेज इन हिंदी शेयर की हुई है. मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट में दिए गए Good Night SMS in Hindi बहुत ही पसंद आएगा । अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपनों से जरूर शेयर करें. धन्यवाद
Good Night Message In Hindi

हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो !
शुभ रात्रि!
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता.
Best Good Night Message Hindi Mein 2023
आज की रात आपके लिए खास हो,
हर वक़्त मच्छर आपके आस पास हो,
काट काट कर आपकी जान खाए,
भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए.
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
दुआ है आप के लिए आये रात,
जिंदगी की सारी खुशियाँ लेकर.
Cute Romantic Good Night Messages for Love

मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ.
शुभ रात्रि!
तू चाँद और मै सितारा होता,
आसमान मे एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता.
मित्र को शुभ रात्रि मैसेज
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
गुड नाईट.
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.
शुभ रात्रि!
Have A Sweet Dream SMS in Hindi

इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये!
गुड नाईट!
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना.
Short Gd Night Message Hindi Me
ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें.
शुभ रात्रि
Shubh Ratri Message & SMS in Hindi

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज
हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं.
गुड नाईट.
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
शुभ रात्रि !
2023 Subh ratri Message in Hindi
ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन मे आये,
ये आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलाये,
आये आपको इतने प्यारे और मीठे सपने,
की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराये..
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो!