472+ Good Morning Wishes In Hindi – गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी | सुप्रभात विश हिंदी में 2022
जब आपके सुबह की शुरुआत अच्छी होगी तो आपका पूरा दिन भी बहुत अच्छे से बीतता है. अपने दिन की एक अच्छी शुरुआत करें हमारे Good Morning Wishes In Hindi गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी के साथ जिससे आपका पूरा दिन अच्छे बन जाये. इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में Morning Wishes Hindi Mein लेके आये है ताकि आप सुप्रभात सुविचार विशेस से सुबह की अच्छे शुरुयाद कर सके। शुक्रिया। तो चलिए शुरू करे गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी 2022
Good Morning Wishes In Hindi

गुड मॉर्निंग
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है
सुप्रभात
आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है।
सुप्रभात
Good Morning Quotes & Wishes in Hindi
सुप्रभात
उम्मीदें तैरती रहती हैं,
कश्तियां डूब जाती हैं.
कुछ घर सलामत रहते हैं,
आंधियां जब भी आती हैं.!!
बचा ले जो हर तूफ़ा से,
उसे आश कहते हैं।
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे विश्वास कहते हैं।
खुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है
जो निभाने के काबिल होता है।
सुप्रभात
Latest Good morning wishes ideas
आज का विचार
घर के बाहर दिमाग़
लेकर जाओ, क्योंकि
दुनिया एक बाज़ार है..
लेकिन घर के अंदर सिर्फ
दिल लेकर जाओ,क्योंकि
वहाँ एक परिवार है!!
सुप्रभात
ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें
और सभी दुखों से दूर रखें
यही प्रार्थना है मेरी
भगवान से !!
good morning wishes in hindi download

मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह तुम्हारी।
सुप्रभात
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो
दिल से दुआ निकलती है…
आपके लिए सारी खुशियां
आपके पास हो!
good morning wishes in hindi shayari
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही खुशी हो..
सुप्रभात
ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से निकलता है!
Good Morning
motivational good morning wishes in hindi
जीवन में सभी लोग किसी न किसी पर
भरोसा कर के जीते है।
हमेंशा यही कोशिश करें कि
जो लोग आप पर विश्वास करते है
उनका विश्वास कभी न टुटे।
शुभ प्रभात
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना
की उसे आपकी अहमियत का
एहसास हो जाए,
लेकिन कभी इतना भी दूर मत होना
की वो आपके बिना जीना सीख जाए।
Good Morning
good morning wishes in hindi love

सुप्रभातम
किसी में कोई कमी दिखाई दे, तो उससे बात करें
लेकिन हर किसी में कमी दिखाई दे तो खुद से बात करें !!
सबका मंगल हो
सुप्रभात
जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका
दिल जीत लेता है.!!
गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी 2022
सुंदर वाक्य
जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर-याद करें
सुप्रभात
अपने दिल में जो है
उसे कहने का साहस और
दूसरों के दिल में जो है,
उसे समझने की कला
अगर है तो रिश्ते
कभी टूटेंगे नहीं.!
सुप्रभात
Good Morning Wishes in Hindi for Friends
बन के अजनबी मिले थे
जिंदगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को
मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है
आपकी,
तो वादा है हम भी आपको कभी
भुलायेंगे नहीं
मुस्कुराने का असर
सेहत पर होता है, इसलिये
मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद
बनाएं।
सुप्रभात
सुप्रभात विशेस हिंदी में 2022

सुप्रभात
किसी को नज़रों में ना बसाओ
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं
आज का सुविचार
जिंदगी को गमले के
पौधे की तरह मत बनाओ
जो थोडी सी धूप लगने पर
मुरझा जाये
जिंदगी को जंगल
के पेड़ की तरह बनाओ,
जो हर परिस्थिती में
मस्ती मे झुमता रहे..!
सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो..!
Best Good Morning Wishes In Hindi Collection
उदास नही होना क्योंकी में साथ हुं,
सामने ना सही पर आस पास हु,
पल्को को बंद कर दिल में देखना,
में हर पल तुम्हारे साथ साथ हुं।
सुप्रभात!
एक माटी का दिया
सारी रात अंधेरे से लड़ता है
तू तो भगवान का दिया है
फिर किस बात से डरता है
सुप्रभात
Hindi Good Morning Wishes, Shayari, SMS, Messages
मित्रता कोई स्वार्थ नही बल्कि एक
विश्वास है जहां सुख में हंसी-मजाक
से संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है !
सुप्रभात
दिल में इस कदर मोहब्बत है
आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके, और
जागे तो ख्याल आपके..!!
Inspirational Good Morning Wishes Hindi Me

गुड मॉर्निंग
राहत भी अपनों से मिलती है
और चाहत भी अपनों से मिलती है।
अपनों से कभी रूठना नही क्योंकि
मुस्कुराहट भी अपनों से मिलती है।
जीवन बहुत छोटा है, इसे जियो
प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो.
क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखो.
भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो.
स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो.
अगर आपके पास मन की शांति है तो
समझ लेना आपसे अधिक
भाग्यशाली कोई नही है.!!
good morning wish hindi mein
रूठे हुए को मनाना ज़िन्दगी है
दूसरों को हंसाना ज़िन्दगी है
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ
सब कुछ हारकर मुस्कुराना भी ज़िन्दगी है।
आप का दिन शुभ हो
हम सब एक दूसरे के
बिना कुछ नही हैं
यही रिश्तों की
खूबसूरती है..!!
शुभ प्रभात
खूबसूरत मॉर्निंग विशेस कोट्स इन हिंदी 2022
शुभ प्रभात
भीगे मौसम की खुशबू हवाओं में है
आपके साथ का एहसास इन हवाओं में है,
यूंही सदा रहे आपके होंठों पर मुस्कुराहट,
इतना असर तो मेरी दुआओं में है।
Good Morning
किसी की मदद
करने के लिए
धन की नही
एक अच्छे मन की,
जरूरत होती है।
Popular Good Morning SMS Wishes in Hindi
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़
पर नए पत्ते नही आते
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष
के बिना अच्छे दिन भी नही आते।
Good Morning
आपकी अच्छाइयां बेशक अदृश्य हो
सकती हैं लेकिन इनकी छाप हमेशा दूसरों
के हृदय में विराजमान रहती है।
Good Morning
Heart Touching Good Morning Wishes in Hindi For Whatsapp
सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के
करीब रहेंगे
कभी मुस्कान ती कभी आंखों का
पानी बनकर।।
Good Morning सुप्रभात
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम मत होने देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को
मत देना।
Have A Nice Day
Good Morning Wishes in Hindi for Girlfriend
ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि ईश्वर वो देता है जो
आपके लिए अच्छा होता है…!!!
सुप्रभात
सुप्रभात
पवित्र मन दुनिया का
सबसे उत्तम तीर्थ है!
Good Morning Wishes in Hindi for Boyfriend
शुभप्रभात दोस्तों
दोस्तों के दिलों में रहने
की इजाजत नही मांगी जाती
ये तो वो जगह है, जहां
कब्जे किए जाते हैं।
ना जाने कौनसा रिश्ता है तुमसे,
हजारों अपने हैं,
पर सुबह को आंख खुलते ही
आप याद आते हैं।
2022 गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा
सहारा है उम्मीद
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर
कानों में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा।“
सुप्रभात
कितना हक है आप पर हमारा
ये तो हम नही जानते हैं
लेकिन दुआओं में हम आप ही की
खुशी मांगते हैं
Good Morning
भगवान आपको हमेशा खुश रखे।
Good Morning Wishes in Hindi for Son
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हों!
जिसने संसार को
बदलने की कोशिश की वो हार गया
जिसने खुद को बदल लिया
वो जीत गया।
सुप्रभात
Good Morning Wishes in Hindi for Daughter
किसी को पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है,
आपकी पसंद तो मुझे पता नहीं
हमे तो आपका मुस्कुराना पसंद है।
आप सदा मुस्कुराते रहिए
जीवन की हर मुश्किल ट्रैफिक की
लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ा इंतजार कर लें तो वह
फिर से हरी हो जाती है।
धैर्य रखें, थोड़ा इंतजार करें
आने वाला कल निश्चित ही
अच्छा होगा।
Good Morning Wishes in Hindi for Brother
लोगों की बातें कभी
दिल पर नहीं लेनी चाहिये,
लोग ‘अमरुद’
खरीदते समय पूछते हैं…
मीठे हैं ना…?
बाद में ‘नमक
लगा कर खाते हैं
सुप्रभात
यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हों ॥
GOOD MORNING
Top Good Morning Wishes In Hindi 2022
रहमतों की कमी नही
‘रब’ के खजाने में,
झांकना खुद की झोली में है
कि कहीं कोई ‘सुराख’ तो नही.
Good Morning
हर कल
जिंदगी जीने का दूसरा मौका है
सुप्रभात
Good Morning Wishes in Hindi for Sister
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है
शुभ प्रभात
जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गए
मिले तो मुलाकात बिछड़े तो याद बन गए
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए।
Good Morning Wishes in Hindi for Father
दोस्त समझते हो तो
दोस्ती निभाते रहना,
हमे भी याद करना
खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर खुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहे या ना रहें
आप यू ही मुस्कुराते रहना!!
Good Morning
शुभ प्रभात
छोटी छोटी खुशियां
ही तो जीने का
सहारा बनती हैं!
इच्छाओं का क्या!
वो तो पल-पल
बदलती हैं!
Good Morning Wishes in Hindi for Mother
भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।
सुप्रभात
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Good Morning – have a nice day
Good Morning Wishes in Hindi for Family
हे ईश्वर बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में मेरे
अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हें कभी खत्म ना हों
सुप्रभात
जिंदगी पल पल ढलती है
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है..!
शिकवे कितने भी हों हर पल
फिर भी हंसते रहना क्योंकि..!!
ये ज़िन्दगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है…!!!
Hindi Me GD Morning Wishes 2022
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।
Good Morning
छोड़िए शिकायत.
शुक्रिया अदा कीजिये.
जितना है पास.
पहले उसका मजा लीजिये
सुप्रभात
!! नमो बुद्धाय !!
Good Morning Wishes Hindi Font
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
अपने जीवन में इतने खुश रहो
की अगर कोई दूसरा
आपको देखे
तो वो भी खुश हो जाए
Good Morning
Good Morning Wishes in Hindi Language
गुड मॉर्निंग
पैग़ाम तो एक बहाना है
बस आपको याद दिलाना है
आप याद करें या ना करे
कोई बात नही
पर आपकी बहुत याद आती है
बस इतना ही बताना है
आप हर पल खुश रहें
एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।
Good Morning Wishes in Hindi for WhatsApp, Instagram, Facebook
सुप्रभात
ताकत और पैसा जिंदगी के
फल हैं, परिवार और मित्र
जिंदगी की जड़ हैं
प्रेम से बढ़कर त्याग है
दौलत से बढ़कर मानवता है
परन्तु सुंदर रिश्तों से बढ़ कर
इस दुनिया में कुछ भी नही
जरूरी नही की मिठाई खिलाकर ही दूसरों
का मुंह मीठा करो आप मीठा बोल कर
भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं।
Top Morning Wishes in Hindi 2022
जिस दिन आपने अपनी
जिंदगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है..
बाकी तो सब कैलेंडर
की तारीखें हैं.!!
सुप्रभात
हमेशा अपनी
“बात” कहने का
अंदाज खूबसूरत रखो…
ताकि “जवाब” भी खूबसूरत सुन सको..
प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में।
Good Morning
गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की
राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम
पड़ जाएगा !!
प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे !!
Suprbhat
New Suprabhat Wishes in Hindi 2022
सुप्रभात संदेश
आपकी उपस्थिति से..
कोई व्यक्ति..
स्वयं के दुःख भूल जाए..
यही आपकी..
उपस्थिति की सार्थकता है !!
सच्चे साथ
देने वालों की
बस एक ही निशानी है
कि वो जिक्र नही करते
हमेशा फिक्र किया
करते हैं।
सुप्रभात
Free Download Good Morning Wishes In Hindi
जिंदगी का सबसे कठिन काम
स्वयं को पढ़ना
लेकिन प्रयास अवश्य करें
Good Morning
HAVE A GOOD DAY
वक्त से लड़कर
जो नसीब बदल दे !!
इंसान वही जो
अपनी तकदीर बदल दे !!
कल क्या होगा
कभी मत सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद
अपनी तस्वीर बदल दे !!
Good Morning
Subichar Suprabhat Wishes in Hindi
जिंदगी रहे ना रहे, दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे, यादें रहेगी,
अपनी ज़िदगी में हमेशा हसते रहना,
क्यूंकी आपकी हसी मे 1
मुस्कान मेरी भी रहेगी
good morning सुप्रभात
जो व्यक्ति दूर होते हुए भी
हमारे आस पास लगे,
तो समझ लेना
उस व्यक्ति का संबंध
हमारी आत्मा से जुड़ा होता है।
सुप्रभात
Good Morning Wishes in Hindi for Best Friend
ऊपरवाले ने दौलत भले ही
कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे
दिलदार दिए हैं
जैसे की आप
छोटी सी दुआ
जिन लम्हों में आप हंसते हो,
वो कभी खत्म ना हों
Romantic Love Good Morning Wishes Hindi Me
रिश्ते मोतियों
की तरह होते हैं
अगर कोई गिर
भी जाए तो
झुक के उठा लेना
चाहिए।
Good Morning
मै नही कहता कि मेरी खबर
पूछा करो दोस्तों
खुद किस हाल में हो
बस इतना ही बता दिया करो।
Good Morning Ji
सुप्रभात शुभकामनाएं विशेस हिंदी में 2022
अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।
सुप्रभात
जिंदगी में
दोस्ती नही
दोस्तों में जिंदगी
होती है।
Good Morning Friend
Latest Morning Greetings Wishes Hindi Me
सच्चा स्नेह करने वाला केवल
आपको बुरा बोल सकता है।
कभी आपका बुरा नहीं
कर सकता क्योंकि
उसकी नाराजगी में आपकी फिकर और
दिल में आपके प्रति सच्चा स्नेह होता है।
शुभ प्रभात
Good Morning
छोटी सी जिंदगी है;
हर बात में खुश रहो !
आने वाला कल किसने देखा है;
अपने आज में खुश रहो!
Morning Hindi Status for Whatsapp and Facebook Wishes
सुबह सुबह जिन्दगी की
शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो
खास होती हैं;
हंसकर प्यार से अपनों को
गुड मोर्निंग बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ
होती है।
Good Morning सुप्रभात
सुप्रभात
शान्त, सुखद एवं सुनहरे दिन की
मंगल कामनाओं के साथ
प्रात कालीन नमन.!!
हृदय से नमस्कार
Hindi Good Morning Wishes for Android 2022
आत्मा भी अंदर है
परमात्मा भी अंदर है
और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है।
शुभ प्रभात
Good Morning
मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी है।
उनके अच्छे विचार क्योंकि
धन और बल किसी को भी गलत राह
पर ले जा सकता है किन्तु अच्छे विचार
सदैव ही अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित करेंगे.!
सुप्रभात – आपका दिन शुभ और मंगलमय हों
गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
आँखों में खुशी, लबों पर हंसी,
गम का कहीं नाम न हो,
हर सुबह लाये, आपके जीवन में
इतनी खुशियाँ, जिसकी
कभी शाम न हो,
हमेशा मुस्कुराते रहिए।
सुप्रभात
सुप्रभात
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है
वो ही सबसे अच्छा है
New Good Morning Wishes Quotes in Hindi
आपकी हर सुबह मुस्कुराती रहे…
आपकी हर शाम, गुनगुनाती रहे…
आप जिससे भी मिलें…
इस तरह से मिलें, कि आपसे…
मिलने वालों को, आपकी…
याद आती रहे….।
बात सिर्फ,
एहसासों की है…
बिना मिले भी,
कई रिश्ते,
सदियां गुजार देते हैं..!!
सुप्रभात
Shubh Prabhat Hindi Wishes 2022
जिंदगी तब बेहतर होती है
जब हम खुश होते हैं..
लेकिन यकीं करो
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है
जब हमारी वजह से
सब खुश होते हैं
शुभ प्रभात
पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है
zindagi Good Morning suvichar hindi Wishes
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलों पर सब कुछ बता दो
खुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो
Good Morning
जहाँ सिर झुक जाये
वहीं ईश्वर का घर है।
जहाँ नदियां मिल जाएं
वही समुन्दर है
इस जिंदगी में दर्द
तो सब देते हैं।
जो दर्द को समझ
सके वही हमदर्द है
सुप्रभात
GD Mrng Wish in hindi
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
आज की नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाये
आपकी दुखों की सारी बाते
पुरानी हो जाये
दे जाये ये महीना आपको
इतना खुशी की आपकी मुस्कुराहट भी
आपकी दीवानी हो जाए।
आज की सुबह की पहली गुड मॉर्निंग सबसे
पहले मेरी तरफ से
Good Morning
2022 Good Morning Wishes In Hindi
दुनिया का सबसे सुंदर
गिफ्ट किसी को दिल
से याद करना और उसे
एहसास दिलाना कि
आप हमारे लिए स्पेशल हो
Good Morning
दो पल की जिंदगी के दो नियम
“निखरो” फूलों की तरह
“बिखरो” खुशबु की तरह
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे
बड़ा सम्मान है।
GOOD MORNING
Download Good Morning Shayari Wishes Free for Android
सुप्रभात
सच बोलने की आदत
हमारे अंदर किसी भी स्थिति
का सामना करने
का साहस देती है।
उस लम्हे को बुरा मत कहो
जो आपको ठोकर पहुंचाता है
बल्कि उस लम्हे की कदर करो
क्योंकि वो;
आपको जीने का अंदाज सिखाता है।
New good morning pyar bhari shayari wishes
चलने की कोशिश तो करो
यहां दिशाएं बहुत हैं
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो
आपके साथ दुआएं बहुत हैं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहो
वक्त, दोस्त और रिश्ते
ऐसी चीज है,
जी मिलती तो मुफ्त में है,
मगर इसकी कीमत का पता,
तब चलता है,
जब ये कही खो जाते हैं।
राधे राधे सुप्रभात
Good Morning 2022 Wishes Hindi Me
थमती नहीं जिंदगी
कभी किसी के बिना ,
लेकिन ये गुजरती भी नहीं,
अपनों के बिना !!
केवल उन्हीं के साथ मत रहिये,
जो आपको खुश रखते हैं,
थोड़ा उनके साथ भी रहिये,
जो आपको देखकर खुश रहते है
सुप्रभात
Send Good Morning Text in Hindi
हर कोई चंदन तो नही कि
जीवन सुगन्धित कर “सके !
कुछ नीम के पेड़ भी होते हैं !
जो सुगन्धित तो नही करते पर
काम बहुत आते है।
आज आपका दिन शुभ हो
शुभ प्रभात
अपने वो होते हैं,
जो समझते भी हैं
और
समझाते भी हैं
Whatsapp Hindi Good Morning Wishes
आंसमा छूने की चाहत नहीं है हमें
बस अपनो के दिल मे रहें यही काफी है।
सुप्रभात
आप का दिन शुभ हो
तोहफा नही भेज सकते
इसीलिए दुआए भेज रहे है।
खुद नही आ सकते
इसीलिए
महकती हवाए भेज रहें है।
good morning सुप्रभात
Sharechat Morning Image Wishes in Hindi
सुप्रभात
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे
शुभ प्रभात
हमेशा इस बात पर यकीन रखिए कि
जो आने वाला है वह बीते कल से
बेहतरीन होगा।
2 Line Good Morning Wishes in Hindi
तेरा मेरा रिश्ता जज्बात से जुडा है।
ये वो सगंम है।
जो बिन मुलाकात से जुडा है
मिलना बिछडना तो नशीब की बात है।
ये तो वो बधंन है।
जो तेरी खुशी और
मेरी चाहत के अहसास से जुडा है।।
Good Morning
GD Mrng
अच्छी सोच
अच्छे विचार और
अच्छी भावना
मन को हल्का
करती है
हंसते रहिए हंसाते रहिए
और मुस्कुराते रहिए।
सुप्रभात
गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
सुप्रभात
हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे
सच का सवेरा होता है।
खुश हूं और सबको खुश
रखता हूं, लापरवाह हूं
फिर भी सबकी परवाह
करता हूं, मालूम है कोई
मोल नहीं मेरा;
फिर भी अनमोल लोगों से
रिश्ता रखता हूं।
Good morning
Have A Nice Day Morning Wishes Hindi
सबसे बड़ी जिंदगी है
जिंदगी से बड़ा प्यार…
प्यार से बड़ी दोस्ती है
और दोस्ती से बड़ा रिश्ता है
निभाओ तो अपना है और
भूल जाओ तो सपना है
सुप्रभात Good Morning
ना कोई राह चाहिए,
ना कोई पहचान चाहिए,
एक ही दुआ करते हैं भगवान से,
अपनो के चेहरे पर प्यारी सी
मुस्कान चाहिए।
Good Morning
2022 good morning wishes in hindi free download
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।।
सुप्रभात – आपका दिन मंगलमय हो
Good Morning
सुबह का प्रणाम सिर्फ परम्परा नहीं
बल्कि अपनेपन का
एहसास भी हैं ताकि रिश्ते भी
ज़िन्दा रहे और यादें
भी बनीं रहे.
good morning thought in hindi wishes
धनवान वो नही होता,
जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी है, बल्कि असल में
धनवान तो वो होता है,
जिसकी जिंदगी में, खूबसूरत
रिश्तों की कमी नही है
स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है
विवाद छोड़ तो तो
संबंधों को लाभ है और
अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो
पूरे जीवन को लाभ है।
Good Morning Wishes In Hindi
जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है
कंधे पर किसी का हाथ ही काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है।
उस पछतावे के साथ
मत जागिये जिसे आप कल
पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ
जागिये जिसे आपको आज
पूरा करना है.
गुड मॉर्निंग
short good morning messages for crush
सुप्रभात
शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें
Good Morning
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
Morning Hindi Wishes for Her
यूँ तो कोई सबूत नहीं है
कि कौन किसका क्या है
ये दिल के रिश्ते तो बस
यकीन से चलते है
सुप्रभात
अगर कोई आपकी उम्मीद से
जीता है तो आप भी उसके
यकीन पर खरा उतरिये क्योंकि
उम्मीद इंसान उसी से रखता है।
जिसको वो
अपने सबसे करीब मानता हैं।
Good Morning सुप्रभात
Morning Hindi Wishes for Him
ज़िन्दगी जब देती है तो एहसान
नही करती
और जब लेती है तो, लिहाज
नही करती
दुनिया में दो ‘ पौधे ‘ ऐसे हैं, जो कभी
मुरझाते नही और
अगर वो मुरझा गए तो, उसका कोई
इलाज नहीं।
जरूर कोई तो लिखता होगा
कागज और पत्थर का भी नसीब
वरना ये मुमकिन नहीं की
कोई पत्थर ठोकर खाये और कोई
पत्थर भगवान बन जाये और
कोई कागज रद्दी और कोई कागज
गीता बन जाये
सुप्रभातम
Special good morning wishes Hindi Mein
महत्व इंसान का नही
उसके अच्छे स्वभाव, का होता है।
कोई एक पल में दिल जीत लेता है
कोई ज़िंदगी भर साथ रह कर, भी,
नही जीत पाता है।
शुभ प्रभात
हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है
Shayri Wishes for Good Morning in Hindi
सुप्रभात
जो लोग दूसरों को अपनी
दुआओं में शामिल करते हैं,
खुशियां सबसे पहले उनके ही
दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.
आपका दिन शुभ हो
Good Morning
दिल चाहे तो बात कर लेना।
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना।
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
सुप्रभात
Best Suprabhat Wishes in Hindi 2022
मंजिलों से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी
में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना
सुप्रभात
प्रेम से बढ़कर त्याग है,
दौलत से बढ़कर मानवता है…!
परंतु सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया
में कुछ भी नहीं है..!
शुभ प्रभात
Hindi Good Morning wishes Facebook
अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!
सुप्रभात
जहां सूर्य की किरण हो
वहीं प्रकाश होता है और
जहां प्रेम की भाषा हो
वहीं परिवार होता है..!!
सुप्रभात
आपका दिन शुभ हो
2022 गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं
शुभ प्रभात
उम्मीद
एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा रोशन
किया जा सकता है।
सुप्रभात
Good Morning Wishes In Hindi 2022
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही विजेता नही होता
किन रिश्तों के सामने कब और
कहां हारना है, यह जानने वाला
भी विजेता होता है
शुभ प्रभात
जिस परिस्थिति को
मन स्वीकार कर ले
वही सुख है
शुभ प्रभात
दोस्तों उम्मीद है आपको हमारी यह बेहतरीन मॉर्निंग विशेस हिंदी में, Good Morning Wishes in Hindi अच्छे लगे हो. आशा करते है आप अपने Friends, Family को ये मॉर्निंग विशेस भजके उसका दिन स्पेशल कर सको. धनबाद