Good Morning Wishes In Hindi – गुड मॉर्निंग विशेस 2023
जब आपके सुबह की शुरुआत अच्छी होगी तो आपका पूरा दिन भी बहुत अच्छे से बीतता है. अपने दिन की एक अच्छी शुरुआत करें हमारे Good Morning Wishes In Hindi गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी के साथ जिससे आपका पूरा दिन अच्छे बन जाये. इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में Morning Wishes Hindi Mein लेके आये है ताकि आप सुप्रभात सुविचार विशेस से सुबह की अच्छे शुरुयाद कर सके। शुक्रिया। तो चलिए शुरू करे गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी 2023
Good Morning Wishes In Hindi

गुड मॉर्निंग
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है
सुप्रभात
आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है।
सुप्रभात
Good Morning Quotes & Wishes in Hindi
सुप्रभात
उम्मीदें तैरती रहती हैं,
कश्तियां डूब जाती हैं.
कुछ घर सलामत रहते हैं,
आंधियां जब भी आती हैं.!!
बचा ले जो हर तूफ़ा से,
उसे आश कहते हैं।
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे विश्वास कहते हैं।
खुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है
जो निभाने के काबिल होता है।
सुप्रभात
good morning wishes in hindi download

मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह तुम्हारी।
सुप्रभात
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो
दिल से दुआ निकलती है…
आपके लिए सारी खुशियां
आपके पास हो!
good morning wishes in hindi shayari
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही खुशी हो..
सुप्रभात
ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से निकलता है!
Good Morning
good morning wishes in hindi love

सुप्रभातम
किसी में कोई कमी दिखाई दे, तो उससे बात करें
लेकिन हर किसी में कमी दिखाई दे तो खुद से बात करें !!
सबका मंगल हो
सुप्रभात
जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका
दिल जीत लेता है.!!
motivational good morning wishes in hindi
जीवन में सभी लोग किसी न किसी पर
भरोसा कर के जीते है।
हमेंशा यही कोशिश करें कि
जो लोग आप पर विश्वास करते है
उनका विश्वास कभी न टुटे।
शुभ प्रभात
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना
की उसे आपकी अहमियत का
एहसास हो जाए,
लेकिन कभी इतना भी दूर मत होना
की वो आपके बिना जीना सीख जाए।
Good Morning
सुप्रभात विशेस हिंदी में 2023

सुप्रभात
किसी को नज़रों में ना बसाओ
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं
आज का सुविचार
जिंदगी को गमले के
पौधे की तरह मत बनाओ
जो थोडी सी धूप लगने पर
मुरझा जाये
जिंदगी को जंगल
के पेड़ की तरह बनाओ,
जो हर परिस्थिती में
मस्ती मे झुमता रहे..!
सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो..!
Latest Good morning wishes ideas
आज का विचार
घर के बाहर दिमाग़
लेकर जाओ, क्योंकि
दुनिया एक बाज़ार है..
लेकिन घर के अंदर सिर्फ
दिल लेकर जाओ,क्योंकि
वहाँ एक परिवार है!!
सुप्रभात
ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें
और सभी दुखों से दूर रखें
यही प्रार्थना है मेरी
भगवान से !!
One Comment