Good Morning

Good Morning Shayari In Hindi – गुड मॉर्निंग शायरी 2023

प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी

फूलों की वादियों में हो बसेरा तुम्हारा,
सितारों के आँगन में हो घर तुम्हारा,
दुआ है एक दोस्त की ये कि,
सारे जहां से खूबसूरत हो सवेरा तुम्हारा।

तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये,
खुदा ख़ुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
की आपकी ख़ुशी देखना हमारी आदत बन जाये।
सुप्रभात

good morning shayari in hindi 140

खुशियों का कोई मोल नहीं होता
नातों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।

अपने गम की नुमाइश न कर,
अपने नसीब की आज़माइश न कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज उसे पाने की ख़्वाहिश न करें।
सुप्रभात

New Fresh Good morning shayari in hindi

जीत से भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
फूलो की तरह खिलती रहे ज़िन्दगी आपकी,
हर दिन आप युही मंजिल पाते रहे,
मुस्कराहट से भरी हो ज़िन्दगी आपकी।

ऐ सुबह तू जब भी आती है,
कितने चेहरे खिलाती है,
कितने आँगन महकाती है,
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है।

Good Morning Wishes in hindi Shayri

वो रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं,
जिनमें न हक़ हो, न शक हो.
न अपना हो, न पराया हो,
न दूर हो, न पास हो,
न जात हो, न जज़बात हो,
सिर्फ अपनेपन का
एहसास ही एहसास हो।

सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास हो,
आंखों में नींद और चाय की तलाश हो,
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।

Free Good Morning Shayari In Hindi 2023

मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हो,
रब तेरे से बस एक ही दुआ है कि,
मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो।
Good Morning 

कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो,
कभी रुला देते हो, कभी हसा देते हो,
पर सच कहू जब आप दिल से याद करते हो,
तो जिंदगी का एक पल बढा देते हो।

Romantic Good Morning Shayari Hindi Me 2023

सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की ख़ुशियों मे खो जाओ।
Good Morning 

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
सुप्रभात

Khubsurat Good Morning Shayari In hindi for Love

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, 
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस से भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।
Good Morning 

खुश हो और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ।

Best Good Morning Shayari SMS for Whatsapp

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए है,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाए है।

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो,
ख़ुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
Good Morning

Good Morning Shayari in Hindi for boyfriend

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते पक्षी की आवाज़  हो,
हाथ में  कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो।
सुप्रभात 

जिंदगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक में,
एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना।

Good Morning Shayari in Hindi for girlfriend

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।

चाँद ने बंद की Lighting,
सूरज ने शुरुआत की Shining,
मुर्गे ने दी है एक Warning,
कि अब हो गयी है Morning.

Good Morning Shayari in Hindi for Son 2023

आपकी आंखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने,
सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी
याद किया हमने।

हम हमेशा रहेंगे तुम्हारे दिल में एक याद बनकर,
तुम्हारे होंठों पर खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमें तुम अपने से जुड़ा ना समझ लेना,
हम हमेशा चलेंगे तुम्हारे साथ आसमान बनकर।

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा अपना ही कोई,
मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
सुप्रभात

राहत भी अपनो से मिलती है,
चाहत भी अपनो से मिलती है,
अपनो से कभी रूठना नहीं
क्योंकि मुस्कराहट भी सिर्फ अपनो से मिलती है।

Good Morning Shayari in Hindi for daughter

सुबह का हर क्षण ज़िन्दगी दे तुम्हे,
दिन का हर पल ढेरों ख़ुशी दे तुम्हे,
जहाँ दुःख की हवा छू भी ना पाये,
खुदा ऐसी जन्नत की ज़मीन दे तुम्हे।

खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
सुप्रभात

New Good Morning Shayari In Hindi 2023

माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती।

अरे जनाब ज़रा मुस्कुरावो क्या ग़म है,
टेंशन किसकी ज़िंदगी में कम है,
अच्छा बुरा तो बस हमारा एक भ्रम है,
जिंदगी का दूसरा नाम ही
कभी खुशी कभी गम है।
सुप्रभात

Good Morning Shayari in Hindi for wife

हर दिन नयी सुबह से शुरूआत होती है,
अगर हो जाए किसी अपने से बात तो बहुत ख़ास होती है,
कोई अगर मुस्कुराहट के साथ गुड मॉर्निंग बोल दे,
तो पूरा दिन खुशियों की बरसात होती है।

खुश हो और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ।
Good Morning 

Good Morning Shayari in Hindi for Husband

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
सुप्रभात

अपनों की इनायत कभी खतम नही होती,
रिश्तों की महक दूरियों से कम नही होती,
जीवन मे अगर साथ हो सच्चे दोस्त का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।

2023 Good Morning Shayari in Hindi for Family

मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है, 
उम्मीद जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर,
कानों में धीरे से कहती है, 
सब अच्छा होगा,
आपका दिन शुभ हो।
Good Morning

संभालना सीखो
जिंदगी में अगर कोई रूठे
तो उसे मनाना सीखो,
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
जिंदगी में रिश्तो को निभाना सीखो।

Good Morning Shayari in Hindi for Best Friend

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
Good Morning 

Good Morning Shayari in Hindi for Girlfriend

बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं,
आपको Good Morning किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती।
सुप्रभात

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी छुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए।

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी

लबों पर मुस्कान है, आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी ख़ुशियाँ।
जिनके  ढलने की कोई शाम ना हो।
सुप्रभात

जीवन जितना सादा रहेगा,
तनाव उतना ही आधा रहेगा,
योग करें या ना करें पर,
ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का
सहयोग ज़रूर करें।
सुप्रभात

Good Morning Shayari in Hindi for Boyfriend

सपनो की दुनियां से अब लौट आओ,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब करके बिदा,
इस दिन की खुशियों में डूब जाओ।

हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
हम आप को याद आए  या न आए,
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
Good Morning 

Good Morning Shayari In Hindi 2023

कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते है,
उन घड़ियों में रोए क्यों।
Good Morning

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

2023 Good Morning Shayari in Hindi for brother

काश कोई एसी सुभा मिले मुकद्दर मैं,
आँख जो खुले तेरी चिडीयों की छन छन से.

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

Good Morning Shayari in Hindi for sister

ये सुबह सुबह के वक़्त में करवटें बदलना इस तरह ना कीजिये,
ज़ुल्म इतना भी अच्छा नहीं इस बे जान बिस्तर के साथ.

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
Good Morning

Best Whatsapp Facebook Instagram Morning Shayari Hindi Me

सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है,
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है,
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम,
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है.

नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा ढोलो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो.

गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।

वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे.
Good Morning

Good Morning Shayari in Hindi Font 2023

ताजे फूल यू को परेशान करने के लिए इंतजार कर रहे हैं
उर होठों को चखने की प्रतीक्षा में गर्म कॉफी
सूर्य, पक्षी, ठंडी हवा – सभी देख रहे हैं
उर विंडो पर यू गुड मॉर्निंग कहने के लिए
आपका दिन शुभ हो।

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।
Good Morning

Good Morning Shayari in Hindi Language

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है,
सुप्रभात दोस्तों.

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो.
Good Morning

Morning Shayri in Hindi with SMS

सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे.
Good Morning

चलते रहे कदम.. किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा,
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,
ए राही न थक चल.. एक दिन समय जरुर फिरेगा।
Good morning

Short Suprabhat Shayari in Hindi

पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.

Cute Romantic Morning Shayari for Love in Hindi

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो.
GOOD MORNING

Good Morning Status & Shayari 2023

आज फिर सुबह खिलखिलाई है, हुआ है फिर एक नया सवेरा।
चहचहा रहे हैं परिंदे और कलियों ने फिर आज रंग बिखेरा।
तू आज फिर एक बार मुस्कुरा दे, तो हो जाये मेरा ये दिन पूरा।

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
Good Morning

Subah Ki Morning Shayari

ऐ सुबह तू जब भी आती है,
कितने चेहरे खिलाती है,
कितने आँगन महकाती है,
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है।

चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शकल नज़ार आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में,
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
Good Morning

गुड मॉर्निंग शायरी के बेहतरीन कलेक्शन

जीत उसी के कदम चूमती है,
जो सुबह के उजाले से वाकिफ हो जाता है,
और जो चलती हवाओं से हाथ मिला लेता है,
और जो परिंदो की तरह उड़ान भरना जानता है।

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात!

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो!

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है.
Good Morning

बहुत ही सुन्दर गुड मॉर्निंग शायरी

आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती होती है “दिन की शुरुआत”!

तुम्हारी पसन्द हमारी चाहत बन जाये,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियो से इतना खुश कर दे आपको,
की आपकी ख़ुशी देखना हमारी आदत बन जाये।
GOOD MORNING 

गुड मॉर्निंग शायरी फोटो डाउनलोड करें 2023

जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!

सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे..
सुप्रभात

गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में लिखी हुई फोटो

कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें!

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है!
सुप्रभात

सुबह सुबह उठकर गुड मॉर्निंग शायरी

फूलों सी प्यारी,
हो हर सुबह तुम्हारी,
बस यही है गुज़ारिश,
हो हर ख़्वाहिश पूरी तुम्हारी।

नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!

बेस्ट फ्रेंड के लिए गुड मॉर्निंग शायरी कोट्स

एक सुखद जीवन के लिए,
दिमाग में सत्यता, चेहरे पर प्रसन्नता,
और हृदय में पवित्रता बहुत जरूरी हैं,
शुभ प्रभात !!

यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।

शुभ प्रभात शायरी 2023

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है.

Beautiful Hindi Good Morning Love Shayari

हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !

तेरे गम को मैं अपनी रोह मैं उतार लूँ,
ज़िन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह,
तमाम उमर बस एक मुलाकात मैं जुगार लूँ.

आशा है आपको मेरे Good Morning Shayari in Hindi 2023 या गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी पढ़ कर ज़रूर पसंद आए होंगे। आपको इस पोस्ट को पढ़कर कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताये, अपनों को ये Good Morning Shayri in Hindi पोस्ट शेयर करना न भूलें । पोस्ट पर विजिट करके पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Previous page 1 2 3

Related Articles

Back to top button