Good Morning Shayari In Hindi – गुड मॉर्निंग शायरी 2023
Unique good morning shayari in hindi download

ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितना सुंदर आज आपका पल हैं
उससे भी ज्यादा आने वाला कल हो।
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास हो,
आंखों में नींद और चाय की तलाश हो,
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।
Good Morning
सुप्रभात सुविचार शायरी
निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत,
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात,
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
Good Morning
Ultimate Hindi शायरी & Best SMS Collection
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं,
तो जिंदगी होती है।
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।
सुप्रभात
Best Good Morning Shayari In Hindi 2023
फूलों के साए में बसेरा हो आपका,
सितारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है दिल से हमारे प्यार के लिए,
मेरी हर सुबह हो आपको हँसाने के लिए।
सुप्रभात
सजते दिल मे तराने बहुत हैं,
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते रहिये,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है।
Good Morning Shayari in Hindi lyrics
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
इंसान तो मिल जाते हैं हमें हर मोड पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
सुप्रभात
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो,
तेरी मुस्कान की सारी दुनिया दीवानी हो।
Download good morning shayari in hindi for love
ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुरु आएगा,
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो।
दूर हैं आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वाले हम नही,
रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं।
2023 गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी
मेरे गुरु कहते है
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है,
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।
दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
3 Comments