Good Morning

Good Morning Shayari In Hindi – गुड मॉर्निंग शायरी 2023

रोज सुबह अपनों के चेहरे पर एक नयी मुस्कान Good Morning Shayari In Hindi के साथ। अपनों को गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी को भेजने पर ना केवल अपनों के चेहरे पर मीठी मुस्कराहट आती है बल्कि उन्हें पता चल जाता है कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं।

दोस्तों अगर आप भी अपनी अपनों को good morning shayari in Hindi भेजने के लिए या फिर सुप्रभात सुविचार शायरी, सुबह की खूबसूरत शायरी, की खोज में इस पोस्ट पर आए हो तो आपने सही पोस्ट को चुना है। इस पोस्ट पर सिर्फ़ आपको Good Morning Shayari in Hindi ही मिलेगी जिसे आप शेयर करके प्यार को और बढ़ा सकते हो। तो फिर चलिए गुड मॉर्निंग शायरी देखना शुरू करते है

Good Morning Shayari In Hindi

Good Morning Shayari In Hindi
Good Morning Shayari In Hindi

सुबह का उजाला हमेशा तुम्हारे साथ हो,
हर दिन हर पल हमेशा तुम्हारे लिए ख़ास हो,
दिल से ये दुआ देते हैं हम तुम्हे,
इस जहां की सारी खुशियाँ तुम्हारे पास हो।

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरे पर गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है।
सुप्रभात

सुबह की खूबसूरत शायरी

जिंदगी राज है, तो राज रहने दो,
अगर है कोई एतराज तो एतराज रहने दो,
पर अगर आपका दिल कहे हमें याद करने को,
तो दिल को ये मत कहना कि आज रहने दो।

बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी,
फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी,
मुझे क्या और चाहिए जिंदगी में,
बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी।

Hindi Subah Shubh Prabhat Shayri

Hindi Subah Shubh Prabhat Shayri
Hindi Subah Shubh Prabhat Shayri

भरोसा रख हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते।
Good Morning 

दुआओं पर हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर ख़ुशियाँ तो बस,
आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।
Good Morning 

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी 2023

सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो, ये ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

सुबह की शायरी 2023

सुबह की शायरी
सुबह की शायरी

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी ख़ुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
Good Morning 

सुबह-सुबह सूरज का हो साथ,
चहचहाते पक्षियों की हो आवाज,
हाथों में चाय का कप और यादों में हो कोई ख़ास,
रब से दुआ है यही मेरी की
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद बस हो आप।

Good Morning Love Shayari for gf, bf

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी ख़ुशियाँ यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
Good Morning 

रिश्ता ऐसा निभाओ जिस पर हर किसी को नाज़ हो,
कल भरोसा जितना था उस से ज़्यादा आज हो,
रिश्ता वह नही जो सिर्फ़ मुश्किल में साथ हो,
सच्चा रिश्ता तो वह है जो हर पल अपनेपन का एहसास हो।

Lotoo Good Morning Shayari In Hindi 04

दुआ मिले बड़ो से, साथ मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से, रहमत मिले रब से,
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है रब से,
सब खुश रहे आपसे और आप खुश रहे सबसे।

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।

Motivational Good Morning Shayari in Hindi

तेरी यादों के बिना जिंदगी अधूरी है,
तू जो मिल जाए तो जिंदगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां,
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है।

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।

1 2 3Next page

Related Articles

Back to top button