Love Shayari

Dil Shayari In Hindi – दिल शायरी 2023

दोस्तों अगर आप दिल से जुडी कुछ प्यारी सी Dil Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है तो आपके लिए हमारे इस दिल शायरी इन हिंदी पोस्ट में मिलेगा दिलचस्ब दिल शायरी इन हिंदी जिसे पढ़कर आप सुख दुःख भरी दिल की बाते किसीसे शेयर कर सकते हो।

Dil Shayari In Hindi

Dil Shayari In Hindi
Dil Shayari In Hindi

दिल भी वही है धड़कन भी वही हैं
बस सुनने वाले की नीयत बदल गई है

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।

दिल शायरी हिन्दी में

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे

ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।

दिल शायरी हिन्दी में
दिल शायरी हिन्दी में

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.

एक सास भी पूरी नहीं होती|
तेरे ख्यालों के बिना,.
तुमने यह कैसे सोचा कि हम
जिंदगी गुजार देंगे तुम्हारे तेरे बिना.

कितना नादान है दिल – बेस्ट दिल शायरी

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना

Read More:- Beautiful Love Shayari In Hindi

Best Dil Shayari in Hindi
Best Dil Shayari in Hindi

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।

New Dil Shayari, Best Dil Shayari in Hindi

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।

ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।

दिल शायरी इन हिंदी

हिंदी में बेहतरीन दिल शायरी कलेक्शन
हिंदी में बेहतरीन दिल शायरी कलेक्शन

तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है!
कम्बखत सिर्फ महसूस होता है कि छूके गुजरा है!!

कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।

1 2 3 4Next page

Related Articles

Back to top button