Breakup Shayari In Hindi – ब्रेकअप शायरी 2023
दोस्तों अगर आप अपना दिल का दर्द लफ़्ज़ों में बयान करने के लिए अपने लवर के लिए Breakup Shayari In Hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर हो। जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी में हम तभी पड़ते है जब जिस इंसान से मोहब्बत करते हैं हम और वो इंसान जब हमें नहीं मिलता है धोखे की वजह से, फैमिली वाले राज़ी ना होने की वज़ह से या किसी और वजह से तो दिल बहुत रोता है। ब्रेकअप शायरी इन हिंदी तभी आपको पड़ना और शेयर करना चाहिए। धन्यवाद
Breakup Shayari In Hindi

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
ब्रेकअप शायरी हिंदी में
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है।
हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं
कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है

उम्र छोटी है तो क्या,
ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं,
बगल में खंजर देखा
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना
Latest Sad Love Breakup In Hindi
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,
और हर सुख में मेरे साथ हसता है।
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।

दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
Breakup Shayari Hindi For Boyfriend
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ.
कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया

प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए
हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए।
2 line breakup shayari
तुमने मुझे मुझसे ब्रेकअप कर लिया
चलो कोई बात नहीं।
जिसके लिए मुझसे ब्रेकअप किया है
उसे कभी मत छोड़ना।
वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
कभी हमको भी इन में शामिल करना।
One Comment