Love Shayari

Barish Shayari In Hindi – बारिश शायरी 2023

जब भी बारिश होती है हम सबकी मन में कुछ अलग सी प्यारी सी फीलिंग्स आता है । इसलिए इस बारिश के मौसम में हम आपके लिए ये Barish Shayari In Hindi लेकर आये है ताकि आप अपनों को मन की बात बारिश पर शायरी हिंदी में के साथ कह सको। उम्मीद है आपको ये बारिश शायरी इन हिंदी अच्छा लगेगा

Barish Shayari In Hindi

Barish Shayari In Hindi
Barish Shayari In Hindi

पहली बारिश का नशा ही
कुछ अलग होता है
पलको को छूते ही
सीधा दिल पे असर होता है !!

हमारे शहर आ जाओ
सदा बरसात रहती है
कभी बादल बरसते है
कभी आँखे बरसती है !!

बारिश पर शायरी हिंदी में

जो वो बरसा तो
इश्क़ होगा और मैं बरसा तो
बस अश्क होगा !!

जरा ठहरो की बारिश हे
यह थम जाये तो फिर जाना
किसी का तुम को छू लेना
मुझे अच्छा नहीं लगता !!

Read More:- Romantic Shayari In Hindi

बारिश पर शायरी हिंदी में
बारिश पर शायरी हिंदी में

आशिक तो आँखों की बात समझ लेते हैं,
सपनो में मिल जाये तो मुलाकात समझ लेते हैं,
रोता तो आसमान भी है अपने बिछड़े प्यार के लिए,
पर लोग उसे बरसात समझ लेते हैं।

ये ही एक फर्क है तेरे और मेरे
शहर की बारिश में, तेरे यहाँ ‘जाम’
लगता है, मेरे यहाँ ‘जाम’ लगते हैं।

New Rain Status 2023

बारिश के पानी को अपने हाथों में समेट लो,
जितना आप समेट पाये उतना आप हमें चाहते है,
और जितना न समेट पाए उतना हम आप को चाहते है

ख़ुद को इतना भी न बचाया कर
बारिशें हुआ करे तो भीग जाया कर।

Read More:- Love Shayari In Hindi

बारिश शायरी हिंदी में
बारिश शायरी हिंदी में

इस तरह भिगे हम तेरे लिए बारिश में
क्योकि बरसात के मौसम में भी
तेरा अहसास है !!

बारिश से कही और बारिश हो रही है
मेरा दिल बहुत कमजोर है
इस बात को लेकर वह रोता है।

Rimjhim Barsat Shayari In hindi

मुझे मार ही ना डाले इन बादलो की साज़िश
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो !

बारिशो की भी अपनी कहानी है
जैसे अश्को के साथ बहता पानी है !!

बारिश शायरी हिंदी में 2023

Rimjhim Barsat Shayari In hindi
Rimjhim Barsat Shayari In hindi

न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी,
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो, हर बूंद में
आपकी तस्वीर नज़र आ गयी ।

हैरत से ताकता है सहरा बारिश के नज़राने को,
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को।

Romantic Barish Shayari in Hindi

कहीं फिसल ना जाओ जरा संभल के रहना
मौसम बारिश का भी है और मोहब्बत का भी।

ये इश्क़ का मौसम अजीब है जनाब
इस बारिश में कई रिश्ते धुल जाते है
बेगानों से करते है मोहब्बत कुछ लोग
और अपनों के ही आंसू भूल जाते है।

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button