Sad Shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi

Pyar Baat Nahi Karne Ki Shayari

Lotoo Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi 04

तेरे बिन मेरा दिन नहीं होता मेरी रात नहीं होती
मैं जीऊं किस तरह जब तुमसे बात नहीं होती

बात नहीं होती है आजकल हमारी
कुछ तो जरूर हुआ होगा
लगता है हमें भूल जाने की दुआ
का ही असर हुआ होगा..!!

हम लोग दूर हैं इसीलिए मुलाकात नहीं करते
पहले की तरह बातों की बरसात नहीं करते
हमने सोचा कि तुम भूल गए होगे हमको
पर तुम याद करते हो मगर अब बात नहीं करते

Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image

Lotoo Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi 05

अगर मेरे चले जाने से तू खुश है
तो तुझे तेरी खुशी मुबारक !

बात” नहीं करना तो बस एक बहाना है
सच तो यह है कि तुम्हारा हमसे जी ‘भर’ गया है !

की अब ना वो मुझे कॉल करता है
और ना मैं उससे बात करती हूं
तू बेशक चाहे किसी और को लेकिन मैं
अभी भी तुझ पर ही मरती हूं..!!

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी
बात होती है,वो हजारो रातों में वो एक
रात होती है,जब निगाहें उठा कर देखते हैं
वो मेरी तरफ,तब वो ही पल मेरे लीये पूरी
कायनात होती है।.

कभी कभी बात न करना भी सुकून देता है।

Funny Baat Nahi Karne Ki Shayari

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

Previous page 1 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button