Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi

क्या हाल है, कैसे हो, कोई सवालात नहीं करती .
न जाने क्यों वो मुझसे आजकल बात नहीं करती
कहीं दूर चलें जाएंगे हम तेरी यादों से,
तुम्हारें बात ना करने की वज़ह से,
ढूंढ नहीं पाओगे तुम हमें कभी ज़माने में,
आसुओं को रोक नहीं पाओगे अपने पत्थर के दिल से।
मेरी ख्वाहिशों की अब कोई रात नहीं होती
गुजर गए कई दिन यूं ही रोते रोते
फिर भी उनसे कोई बात नहीं होती..!!
Sad Baat Nahi Karne Ki Shayari

बात तो आज भी होती हैं रात भर
पर फर्क सिर्फ इतना हैं
पहले तुझसे होती थी और अब खुद से
ऐसानहीं है, की दिन नहींढलता या रात नहीं होती ।
सब अधूरासा लगता है ,जब तुमसे बात नहीं होती।
बात तो वो आज भी करती है,
बस फर्क इतना है कल हमसे करती थी,
आज किसी और से करती है।
Heart Touching Baat Nahi Karne Ki Shayari

ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती
ये नफरत की निशानी है या
प्यार हो जाने का डर !!
अरे कैसी मेरी मजबूरी है call
भी नहीं कर सकता
दिल में दर्द बोहोत है लेकिन रो
भी नहीं सकता !!
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पना नहीं आता,
सुनना चाहते है आपके आवाज़,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता।
One Comment