Attitude Shayari In Hindi – ऐटिटूड शायरी 2023
दोस्तों आपके लिए आज हम Attitude Shayari In Hindi लाये है क्युकी दोस्तों एक बात याद रखना अगर आप ऐटिटूड में नहीं रहोगे तो ये दुनिया तुम्हारी वाट लगा देगी और ऐटिटूड में रहोगे तो यही दुनिया तुमको सलाम ठोकेगी। तो अपने अंदाज़ को सब्द से बयां करने के लिए अपनी ऐटिटूड को सबके सामने लाने के लिए ये ऐटिटूड शायरी इन हिंदी आपके लिए स्पेशल हो सकते है
Attitude Shayari In Hindi

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..
ऐटिटूड शायरी हिंदी में
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !
Also Read: Attitude Status In Hindi
Read Also: Attitude Quotes In Hindi
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
बेस्ट ऐटिट्यूड शायरी हिंदी मे
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
हिंदी में शानदार और रॉयल एटीट्यूड शायरी
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.

लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं.
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
हिंदी में एटीट्यूड पर शायरी 2023
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
Also Check: Sad Shayari
Check Also: Love Shayari In Hindi
Also Read: Good Morning Shayari
Read Also: Good Night Shayari
4 Comments