Attitude Quotes In Hindi – ऐटिटूड कोट्स 2023
ज़िन्दगी में थोड़ा बहुत पॉजिटिव ऐटिटूड होना ज़रूरी है इसलिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में शेयर करने वाले हैं Attitude Quotes In Hindi जिसे पढ़कर आप अपने एटीट्यूड को अच्छा बना सकते हैं। अगर किसी इंसान को अपने जीवन में सफलता पाना है तो न केवल अपने काम के प्रति ऊर्जावान रहता है और प्रबल विश्वास के साथ अपने काम को पूरा भी करता है उसके साथ ही साथ हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड ही रखना होगा।
Attitude Quotes In Hindi

बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना.
धन भी रखते है, गन भी रखते है, और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रहना, वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं.
एटिट्यूड कोट्स हिंदी में
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना कि शामिल नहीं है
फितरत में मेरी सर झुकाना.
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता.

ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश मत करो,
क्योंकि पगले मेरे बाल भी तेरी औकात से बड़े हैं.
Also Read: Attitude Status In Hindi
Read Also: Attitude Shayari In Hindi
सुन पगली जिसकी फितरत थी बगावत करना
हमने उस दिल पे हुकूमत की है.
Best Attitude Quotes in Hindi with Images
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में.
मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,
एक बार आदत पड़ गई तो
बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है.

ग़लतफहमी में है बेटा, के तेरा राज़ है
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है
सून पगली मेरा स्टाइल मेरा ऐटिटूड
तेरी औकात से बाहर है
जिस दिन तू ये जान जाएगी उस दिन जान से जाएगी.
Short Attitude Quotes Hindi Me
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्योकि दोस्त के खिलाफ चाल चलना हमे आता ही नहीं है.
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है !

अपना तो एक ही तरीका है यारो,
मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,
और जो न दे ख़ुशी से तो छीन लो उसी से.
तू सिर्फ खेलना जानता है
हम खेल पलटना भी जानते हैं.
Hindi Best Attitude Quotes 2023
बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है.
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए.
One Comment