Sad Shayari

Alone Shayari In Hindi – अलोन शायरी 2023

आज हम आपके लिए Alone Shayari In Hindi लाये है क्युकी, हम सभी बहुत अकेला और दुखी महसूस करते हैं जब वह व्यक्ति जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और उनके बिना जीने की सोच भी नहीं सकते, वह हमारी जिंदगी से दूर चला जाता है। इसलिए आपके लिए हम आज लाए हैं तन्हाई भरी शायरी हिंदी में और अकेली शायरी हिंदी में। आशा करते है इस संग्रह को पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा। आप इसे अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ भी शेयर कर सकते हैं अगर अभी आप अपने जीवन में अकेला महसूस कर रहे हैं तो। धन्यवाद

Alone Shayari In Hindi

Alone Shayari In Hindi
Alone Shayari In Hindi

मेरी जंग थी वक्त के साथ,
फिर वक्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।

तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं।

अलोन शायरी इन हिंदी

कभी जो वादे करती थी,
ज़िदंगी भर साथ निभाने का,
वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई,
मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई।

हम वहां काम आएंगे,
जहां तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।

Lotoo Alone Shayari In Hindi 02

दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें,
इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें।

जहां महफ़िल सजी हो
वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो,
वो तन्हा,अकेला होता है।

‎तन्हाई का दर्द · ‎शहर की तन्हाई

तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता,
तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता।

शाम ए फिराक, ज़ख्म ए जिगर और ये गजल,
यादें तुम्हरी दीदा ए तार और ये गजल,
जी चाहने लगा है, करूँ फिर से तेरे नाम,
एक शाम और एक शेर और एक ये गजल।

Lotoo Alone Shayari In Hindi 03

जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।

बहुत सोचा बहुत समझा,
बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना,
मोहब्बत से तो बेहतर है।

तन्हाई भरी शायरी हिंदी में

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं।

कैद में इतना ज़माना हो गया,
अब कफस भी आशियाना हो गया।

Lotoo Alone Shayari In Hindi 04

जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं,
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।

alone shayari 2 lines in hindi

नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं,
अच्छे वक़्त कि तलाश है।

रोते हैं तनहा देख कर मुझको वो रास्ते,
जिन पे तेरे बग़ैर मैं गुजरा कभी न था।

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button