Aansu Shayari In Hindi – आँसू शायरी 2023
दोस्तों आज हम आपके लिए Aansu Shayari In Hindi ले कर आये हैं। दोस्तों अगर अपने किसी से सच्चे दिल से प्यार कि हो और आप भी अपने प्यार के लिए रोये हो और अगर आपके सामने वाला आपके आंसू की कीमत ही न समझता हो तो फिर आप कितना भी आंसू बहा लें उनका कोई मतलब नहीं है इसलिए आज आपके लिए ये आँसू शायरी इन हिंदी ले कर आये।धन्यवाद
Aansu Shayari In Hindi

ऐ ख़त के पढ़ने वाले,
ज़रा दिल लगाके पढ़ना,
आंसू न निकल आये,
ज़रा मुस्कुरा के पढ़ना
ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है
बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।
अश्क शायरी हिंदी में
आँसू आ जाते हैं आँखों में रोने से पहले,
हर ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले
इश्क़ है गुनाह ये तो समझ गए,
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले
आंसुओं की कीमत वो क्या जाने,
जो हर बात पे आंसू बहाते है
इसकी कीमत तो उनसे पूंछो,
जो ग़म में भी मुस्कुराते है

ठहर गया था कोई वक़्त की निशानी बन के,
वह भी बह गया आज आँखों का पानी बन के
एक उम्र से संभाला था हमने जो दरिया,
बहा ले गया वह उसे एक रात तूफ़ानी बन के
ऐसा साथी चाहिए जो हमे अपना मान सके,
हमारे हर दुःख को जान सके
चल रहे हो हम तेज़ बारिश में,
फिर भी पानी में से आंसुओं को पहचान सके
Ashq Bhari Shayari Hindi Mein
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं,
आँखों में आँसू आयें ये ज़रूरी तो नहीं।
मोहब्बत के सपने वो दिखाते बहुत हैं,
रातों में वो हमको जगाते बहुत हैं,
मैं आँखों में काजल लगाऊ तो कैसे,
इन आँखों को सब रुलाते बहुत हैं।

मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा,
उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा
अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में,
कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा
जिसे ले गई है अभी हवा,
वो वरक़ था दिल की किताब का
कहीं आँसुओं से मिटा हुआ,
कहीं आँसुओं से लिखा हुआ
आँसू शायरी इन हिंदी
आँसू की कीमत जो समझ ली उन्होने,
उन्हे भूलकर भी मुस्कुराते रहे हम।
हर मुस्कराहट की पहचान नहीं होती,
मोहब्बत हो या जंग आसान नहीं होती
परखना आसान नहीं आंसू किसी चेहरे पे,
काश, हरआंसू की भी कोई पहचान तो होती

एक दिन करोगे याद प्यार के ज़माने को,
जब हम चले जाएँगे ना वापिस आने को,
जब महफ़िल मे चलेगा ज़िक्र हमारा तो,
तन्हाई ढूँढोगे तुम भी आँसू बहाने को।
रोने भी नहीं देते, हॅसने भी नहीं देते,
जिने भी नहीं देते, मरने भी नहीं देते
New Aansu Shayari In Hindi – आंसू भरी शायरी
पानी न हो तो नदियाँ किस काम की,
आंसू न हो तो अँखिया किस काम की
दिल न हो तो धड़कन किस काम की,
और आप न हो तो ज़िन्दगी किस काम की
वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे,
जैसे कोई गम छुपा रहे थे
बारिश में भीग के आये थे मिलने,
शायद वो आँसू छुपा रहे थे