Love Shayari

Aankhein Shayari In Hindi – आँखें शायरी 2023

आँखे हमारे चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होती हैं, इसलिए आज हम आपके लिये लेकर आये हैं Aankhein Shayari In Hindi. हम सभी जानते हैं कि आँखे सीधे दिल का रास्ता होती हैं। आज ये आँखें शायरी हिंदी में इसलिए हम लाये है क्युकी दोस्तों किसी का प्रेम या घृणा आँखों से साफ पता चल जाता है और वो चाहे किसी से प्यार छुपाने की कितनी भी कोशिश करें लेकिन आँखें सब बयाँ कर देती हैं।

Aankhein Shayari In Hindi

Aankhein Shayari In Hindi
Aankhein Shayari In Hindi

उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर नज़र मुझे

कभी बरसात का मज़ा चाहो,
तो इन आँखों में आ बैठो
वो बरसों में कभी बरसती है,
ये बरसों से बरसती हैं।

निगाह शायरी हिंदी में

मैं ने जिस लम्हे को पूजा है उसे बस एक बार,
ख़्वाब बन कर तेरी आँखों में उतरता देखूँ

महफिल अजीब है,
ना ये मंजर अजीब है,
जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है
ना डूबने देता है,
ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है

Lotoo Aankhein Shayari In Hindi 02

हम भटकते रहे थे अनजान राहों में,
रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में
अब तमन्ना हुई है फिर से जीने की हमें,
कुछ तो बात है सनम तेरी इन निगाहों में

जाने क्यूँ डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देखकर,
दरिया हैं, या पूरा समन्दर हैं तेरी आँखे

Aankhen Shayari Hindi Mai

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही
ऐसा डूबा तेरी आँखों की गहराई मे,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं

अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,
तेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है

Lotoo Aankhein Shayari In Hindi 03

आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए..
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी !

मेरी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी

आँखें शायरी इन हिंदी

तुम्हारी आँखों की क्या तारीफ़ करूँ,
बस इनमें डूब जाने की ख्वाहिश है
पहले ही तेरी अदा के दीवाने हैं,
अब किस बात की गुंजाईश है

सौ तीर जमाने के एक तीर-ए-नज़र तेरा,
अब क्या कोई समझेगा दिल किसका निशाना है।

Aankhein Shayari In Hindi

Aankhein Shayari In Hindi
Aankhein Shayari In Hindi

कोई आँखों से बात कर लेता है,
कोई आँखों में मुलाकात कर लेता है
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना,
जब कोई खामोश रहकर सवाल कर लेता है

आ गया है फर्क तुम्हारी नज़रों में यकीनन,
अब एक खास अंदाज़ से नज़रअंदाज़ करते हो।

निगाह पर ख़ूबसूरत शायरी

नशा जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
पर सिर्फ शराब ही नहीं है बेखुदी के लिए
किसी की मस्त निगाहों में डूब जाओ,
बड़ा हसीं समंदर है ख़ुदकुशी के लिए

देखा है मेरी नजरों ने,
एक रंग छलकते पैमाने का
यूँ खुलती है आंख किसी की,
जैसे खुले दर मैखाने का

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button